रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?

रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा Regulating Act Lagu Hone Ke Samay Bengal Ka Governor General Kaun Tha, रेगुलेटिंग एक्ट किसने पारित किया?, बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?, बंगाल के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे? और साथ में भारत का पहला वायसराय कौन था?

रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था

तो अगर आपके दिमाग में भी रेग्युलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था और उपरोक्त प्रश्न चल रहे हैं तो निश्चित रहिये क्योंकि नीचे आप बंगाल के गवर्नर जनरल के बारे में जानेंगे और एक लिस्ट में दी गई हैं जिसमें बंगाल के सभी गर्नवर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई हैं जोकि अकसर सरकारी परीक्षाओं में पूछी जाती हैं।

सवाल: रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?

जवाब: दोस्तों रेगुलेटिंग एक्ट 1773 लागू होने से पहले बंगाल का गवर्नर जनरल को बंगाल का गवर्नर कहकर बुलाते थे। रेगुलंटिंग एक्ट 1773 के लागू होने के बाद बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा।

इसलिए रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने से पहले बंगाल का गवर्नर रॉबर्ट क्लाइव थे। लेकिन रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 के लागू होने के बाद बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग थे।

बंगाल के गवर्नर जनरल

नामकालमुख्य घटनाएँ
वारेन हेस्टिंग्स1774-1785 ई.रेगुलेटिंग एक्ट 1773,
पिट्स इंडिया एक्ट,
प्रथम मराठा और द्वितीय मैसूर युद्ध,
रिग फेंस की नीति, द्वैध शासन,
उच्च न्यायालय की स्थापना
सर जॉन मैकफर्सन1785-1786 ई.अस्थायी गवर्नर जनरल
लॉर्ड कॉर्नवालिस1786-1793 ई.तीसरा मैसूर युद्ध,
बंगाल में अस्थायी बंदोबस्त,
सिविल सेवा का सृजन,
कार्नवालिस कोड का निर्माण,
सर जॉन शोर1793-1798 ई.अहस्तक्षेप की नीति,
लॉर्ड वेलेजली1798-1805 ई.सहायक संधि प्रणाली का परिचय,
चतुर्थ मैसूर युद्ध,
द्वितीय और तृतीय मराठा युद्ध,
बिलियम फोर्ट कॉलेज की स्थापना,
लॉर्ड कॉर्नवालिस1805 ई.इसकी कब्र गाजीपुर उ.प्र. में हैं.
सर जॉर्ज बार्लो1805-1807 ई.मराठों से नई संधिया,
बंगलौर में सिपाही विद्रोह,
लॉर्ड मिण्टो1807-1813 ई.सीमांत राज्यों से संधिया,
फ्रांसीसियों के उपनिवेश पर अधिकार
मार्कविस ऑफ हेस्टिंग्स1813-1823 ई.गोरखा युद्ध, पिंडारियों का दमन,
शिक्षा को राजकोषीय सहायता,
तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध,
लॉर्ड एमहर्स्ट1823-1828 ई.बर्मा का प्रथम युद्ध,
बैरकपुर की छावनी
(सैनिक कैम्प) में विद्रोह
लॉर्ड विलियम बेंटिंग1828-1833 ई.ठगी प्रथा का अंत, सती प्रथा का अंत,
भारतीयों की ऊँचे पदों पर नियुक्ति,
मैसूर का अँग्रेजी राज्यों में विलय
बंगाल के गवर्नर जनरल की लिस्ट

रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था? (FAQs)

प्र0(1) रेगुलेटिंग एक्ट किसने पारित किया?

उत्तर- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के भारतीय क्षेत्रों के ठीक ढंग से कार्य करने के लिए ब्रिटिश संसद के द्वारा पारित किया गया था।

प्र0(2) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर- बंगाल के पहले गवर्नर-जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स थे, इनका कार्यकाल 1772 ई. से 1785 ई. तक था। वारेन हेस्टिंग्स ने 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट को लागू करके दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त कर दिया था।

प्र0(3) बंगाल के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर- इसका सही उत्तर लॉर्ड विलियम बेंटिक है क्योंकि लॉर्ड विलियन बेंटिक बंगाल का अंतिम गवर्नरजनरल था

प्र0(4) भारत का पहला वायसराय कौन था?

उत्तर- लॉर्ड कैनिंग (1856-1862) भारत के पहले वायसराय थे। एक वायसराय भारत की देशी रियासतों के और ब्रिटिश सरकार के बीच एक प्रतिनिधि हैं। इसलिए इसे क्राउन प्रतिनिधि कहते थे। लॉर्ड कैनिंग भारत सरकार अधिनियम 1858 के द्वारा भारत के पहले वायसराय और गवर्नर-जनरल बने थे।

प्र0(5) रेग्युलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था

उत्तर- रेग्युलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स था।

मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये रेगुलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था (Regulating Act Lagu Hone Ke Samay Bengal Ka Governor General Kaun Tha) बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको भारतीय संविधान का रेग्युलेटिंग एक्ट लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था, पोस्ट पसंद आया हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिये और भी अच्छे तरीके से नये नये टॉपिक लेकर आयें। जिससे आप अपने किसी भी एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकें। धन्यवाद

नोट:- सभी प्रश्नों को लिखने और बनाने में पूरी तरह से सावधानी बरती गयी है लेकिन फिर भी किसी भी तरह की त्रुटि या फिर किसी भी तरह की व्याकरण और भाषाई अशुद्धता के लिए हमारी वेबसाइट My Hindi GK पोर्टल और पोर्टल की टीम जिम्मेदार नहीं होगी |

Visit My Hindi Gk – Click here & for Polity All Post – Click here

इन्हें भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock